
विगत कई महीनों से बंद पड़े स्कूल कॉलेजों को खोलने सरकार ने लिया फैसला!
13-फरवरी,2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़} आज कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में स्कूल और कॉलेज खोले जाने पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए, जिसमे मंगलवार 16 फरवरी से स्कूल और कॉलेज खोले जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में चर्चा के दौरान यह भी निर्णय लिया गया है कि पहले चरण में सिर्फ हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी स्कूलों को ही खोला जाएगा, साथ ही कॉलेज, इसके बाद दूसरे चरण में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं शुरू होंगी। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग और उच्च शिक्षा विभाग विशेष गाइडलाइंस जारी करेगा।

