घर में दोनो को एक साथ देख भड़के युवती के परिजन
समझौता कराने दबाव, युवक ने लगाए पुलिस पर आरोप!
13-फ़रवरी,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सकरी थाना क्षेत्र के नेचर सिटी का है। चांपा निवासी प्रेमिका के घर वालों ने नेचर सिटी में रहने वाले प्रेमी को घर अन्दर घुसकर मारा। इतना ही नहीं प्रेमिका के घर वालों ने ना केवल दरवाजा तोड़ा। बल्कि घर में रखे सामान को भी नुकसान पहुंचाया। मामला जब थाना पहुंचा तो पुलिस वालों रिपोर्ट लिखने में ना केवल आनाकानी की। बल्कि रिपोर्ट लिखवाने आए युवक को समझौता करने का दबाव बनाया, लेकिन युवक ने प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध की मांग पर अड़ा हुआ है।
इधर आईजी रतनलाल डांगी ने मामले में संज्ञान लेते हुए कहा है, कि गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। युवक युवती के आत्मसम्मान को ठेस न पहुंचे, इस बात की जवाबदारी पुलिस की है। वेलेन्टाइंस डे पर हुड़दंगियों पर नज़र रखने के निर्देश दिए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक युवराज सिंह पुलिस थाना पहुंचकर लिखित शिकायत में बताया, कि वह नेचर सिटी सकरी थाना क्षेत्र में निवास करता है और चांपा के सिवनी निवासी युवती से पिछले पन्द्रह सालों से उसका प्रेम सम्बंध है। जो अपने परिवार के साथ सिंचाई कालोनी चांपा में रहती है। शिकायत के मुताबिक11 फरवरी को उसकी प्रेमिका उससे मिलने नेचर सिटी आई। 12 फरवरी को वह साथ में ही नेचर सिटी में रही। 13 फरवरी की सुबह करीब साढ़े आठ बजे उसकी प्रेमिका के माता पिता भाई और मामा को मिलाकर कुल पांच लोग उसके घर पहुंचे। सभी ने मिलकर उसके घर का दरवाजा तोड़ा, और अन्दर घुसकर डण्डे से मारना पीटना शुरू किया। मारपीट के दौरान उसे गंभीर चोट पहुंची है। इसके बाद प्रेमिका को उसके परिजन अपने साथ ले गए। जबकि वह उनके साथ नहीं जाना चाहती थी।
पीड़ित युवराज सिंह ने बताया, कि पुलिस ने उसकी शिकायत गंभीरता से नहीं ली है। रिपोर्ट लिखने से इंकार कर रही है। साथ ही समझौता की बात कहती है। जबकि प्रेमिका का भी स्प्षट कहना है, कि उसके साथ रहना चाहती है। बावजूद इसके सकरी पुलिस रिपोर्ट ना लिखकर समझौता का प्रयास कर रही है।