
छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में जय व्यापार पैनल की जीत सुनिश्चित
04-मार्च 2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
रायपुर छत्तीसगढ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव में जय व्यापार पैनल को मिल रहे प्रदेश व्यापी व्यापारी समर्थन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए रायपुर चेंबर उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी महेश दरयानी ने कहा है कि हम समस्त व्यापारी भाई एक हैं।

चुनाव में सभी अपने अपने स्तर पर अपना आत्म परीक्षण करने के लिए चुनाव मैदान में खड़े हैं। हम सभी का एक ही उद्देश्य है कि व्यापार हित में काम करें और हमारा परम उद्देश्य यह है कि हम जनहित में व्यापार करें। इस हेतु जय व्यापार पैनल प्रतिबद्ध है कि जनहित के साथ ही व्यापार हित को सर्वोपरि मानते हुए हम व्यापार जगत के प्रतिनिधियों का विश्वास अर्जित करें श्री दरयानी ने कहा है कि जय व्यापार पैनल समस्त व्यापारी बंधुओं और जनता के बीच एक सेतु का काम करेगी।

हमारी पैनल को इसीलिए न केवल व्यापार जगत का सहयोग मिल रहा है बल्कि पूरे प्रदेश के लोगों का ध्यान इस पर है कि जय व्यापार पैनल के प्रत्याशी इस चुनाव में विजयी होकर व्यापार एवं जनहित में काम करें। उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के व्यापारी प्रतिनिधियों का आव्हान किया है कि जय व्यापार पैनल के सभी प्रत्याशियों को समर्थन देकर जनहित एवं व्यापार हित में सहयोग करें।

