Sun. Sep 8th, 2024

जिला अस्पताल में सपत्नीक कराया कोविड -19 का वैक्सीनेशन!

06-मार्च,2021

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस श्री पी.आर.रामाचंद्र मेनन सहित अन्य जजों ने जिला अस्पताल बिलासपुर में कोविड-19 का वैक्सीनेशन कराया।
चीफ जस्टिस सहित हाईकोर्ट के जज प्रशांत कुमार मिश्रा, जस्टिस गौतम भादुड़ी, जस्टिस पी सैम कोशी, जस्टिस संजय श्याम अग्रवाल, जस्टिस शरद कुमार गुप्ता, जस्टिस श्रीमती विमला सिंह कपूर आज प्रातः लगभग 11.30 बजे जिला अस्पताल के तीसरे मंजिल पर स्थित कोविड-19 के टीकाकरण केंद्र पहंुचे और टीकाकरण करवाया। जस्टिस श्री मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती सुचेता मिश्रा, जस्टिस भादुड़ी की धर्मपत्नी श्रीमती रीना भादुड़ी, जस्टिस सैम कोशी की धर्मपत्नी श्रीमती मिनी सैम कोशी, जस्टिस श्री अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि अग्रवाल, जस्टिस श्री गुप्ता की धर्मपत्नी श्रीमती मंजूषा गुप्ता और जस्टिस श्रीमती कपूर के पति रामचरण कपूर ने भी वैक्सीन की पहली डोज ली।

इस अवसर पर अस्पताल के प्रभारी सिविल सर्जन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. प्रमोद महाजन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अंशिका पाण्डेय एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे।

You missed