
संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल गोदड़ी धाम के तत्वावधान में किया गया भव्य आयोजन!
राजकुमार कलवानी द्वारा
13-मार्च,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर संत श्री बाबा हरदासराम सेवा मंडल गोदड़ी धाम के तत्वावधान में संत गेलाराम साहिब का जन्मोत्सव जरहाभाठा सिंधी कालोनी में धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन हुआ तत्पश्चात भोग प्रसाद वितरण किया गया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्बालू शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह आरती व नितनेम के साथ हुआ। तत्पश्चात श्री गुरु ग्रंथ साहिब का आगमन हुआ जिसके बाद कुंदन डोडवानी के द्बारा मधूर भजनों की प्रस्तुति दी गई। तथा कथा कीर्तन के जरिये संत गेलाराम के द्बारा किए परोपकार के कार्य को सारी संगत को बताया। सभा में मंडली के द्बारा गाए भजनों पर सभी भक्त झूमते नाचते हुए एवं हर्ष- उल्लास के साथ बाबा के जयकारे लगाए एवं सत्संग कीर्तन का आनंद उठाया।
सत्संग कीर्तन पश्चात श्री गुरु साहिब के भोग साहब के बाद सभी ने केक काटकर उनका जन्मदिन मनाया। तथा उपस्थित सभी भक्तों के लिए भंडारे और खीर की व्यवस्था सेवा मंडल के द्बारा की गई, जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने ग्रहण किया। कार्यक्रम में सिधी कॉलोनी के साथ ही समाज के अन्य लोगों ने उपस्थिति दर्ज करवा कर संत का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने राजकुमार लालचंदानी, चंद्रपाल वाधवानी, भरत मोटवानी, राजकुमार कलवानी, अशोक डंगवानी, हरीश लालचंदानी, राजा लालचंदानी, डॉ. हूंडलदास, गोविद गिडवानी, सीता गंगवानी, गीता तलरेजा, राजेश माधवानी राजू संतवाणी के अलावा महिला मंडल की ओर से सरिता लालचंदानी, ममता हरिजपाल, रेखा लालचंदानी, कुमारी लालचंदानी, माधुरी गंगवानी, अनीता लालचंदानी श्वेता असरानी, माया डेंबरा, ममता माधवानी एवं समिति के अन्य महिलाओं का योगदान रहा।

