
मृतक ने सुसाईड नोट में लगाए थे गम्भीर आरोप!
02-अप्रैल,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
तखतपुर- किसान की पर्ची न बनाने वाले जिस पटवारी की वजह से किसान ने आत्महत्या की थी, उस पटवारी को पुलिस ने भादवि की धारा 306 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटूराम कैवर्त ने अपनी जमीन की पर्ची बनवाने के लिए पटवारी के चक्कर काट रहा था, पटवारी ने ₹5000 की मांग की थी जिसे वह दे भी दिया था, इसके बावजूद पिछले 6 महीने से पर्ची के लिए घुमा रहा था, आज सुबह उसने सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद प्रशासन और राजनीतिक क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
इसके बाद एसडीएम ने कलेक्टर के निर्देश पर पटवारी हल्का क्रमांक 10 उत्तम प्रधान को निलंबित कर दिया, वही एसपी के मार्गदर्शन पर एसडीओपी रश्मीत कौर चावला और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने टीम बनाकर उत्तम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी पटवारी के खिलाफ धारा 306 के तहत प्रताड़ना का केस दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।

