शहर में बनाए गए 13 नए टीकाकरणकेंद्र
लोगों को जागरूक करने निगम अमला उतरा मैदान में
02-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] केंद्र सरकार के निर्देशानुसार 1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कोरोना का टीका लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इस बीच टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए शहरी सीमा में नगर निगम द्वारा 13 नए सेंटर तैयार किए गए हैं जहाँ आज से निःशुल्क टीकाकरण शुरू हो जाएगा। नए सेंटर को मिलाकर अब शहर में कुल 26 केंद्रों में कोरोना का टीका निःशुल्क लगाया जाएगा। टीका के लिए आधार कार्ड और मोबाइल नंबर ज़रूरी है,जिसे अपने साथ ले जाना होगा। बिलासपुर समेत पूरे राज्य में कोरोना का दूसरा लहर काफ़ी तेजी से लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। इसे नियंत्रित करने प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. लेकिन इस महामारी से बचाव और रोकथाम का एकमात्र कारगार तरीका है अधिक से अधिक संख्या में लोगों का टीकाकरण। इसके लिए निगम सीमा क्षेत्र में पूर्व में 13 जगहों पर टीकाकरण के लिए केंद्र बनाएं गए थे,जहाँ भीड़ अधिक हो रही थी इसके अलावा आबादी के पूरे लोगों को टीका नहीं लग पा रहा था। अधिक से अधिक लोग टीका लगवा सकें इसके लिए कलेक्टर डाॅ सारांश मित्तर और कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम द्वारा 13 नए जगहों पर टीकाकरण केंद्र बनाया गया हैं,जहाँ आज से स्वास्थ्य विभाग की टीम टीका लगाने का कार्य करेगी।
लोगों को प्रेरित करने घर-घर पहुंच रहा निगम का अमला

टीकाकरण अभियान का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलें इसके लिए कमिश्नर अजय त्रिपाठी के निर्देश पर निगम की टीम सभी वार्डों में घूमकर 45 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों की जानकारी जुटा कर उन्हें टीका लगवाने प्रेरित कर रही है। निगम द्वारा जोन स्तर पर टीम गठित की गई है,जो सभी वार्डों का चक्कर लगा रहें हैं।
टीका ज़रूर लगवाएं-महापौर
इस अवसर पर महापौर राम शरण यादव ने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा की इस टीकाकरण महा अभियान का हिस्सा बनें और खुद तथा अपने परिवार को सुरक्षित करें।
टीकाकरण ज़रूरी है-कलेक्टर
कलेक्टर डाॅ.सारांश मित्तर ने कहा की कोरोना महामारी से निपटने के लिए अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण आवश्यक है। इसके लिए आमजन स्वयं से आगे आएं और टीका लगवाएं
कोरोना से बचा जा सकता है-कमिश्नर
कमिश्नर अजय त्रिपाठी ने कहा की वर्तमान में जो हालात है उससे बचने और इस वायरस को रोकने का उपाय ही अधिक से अधिक वैक्सीनेशन है। इसलिए शहरवासियों से अपील है की अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण केंद्र में पहुंचकर टीका लगवाएं
इन जगहों पर लगाया जा रहा निःशुल्क टीका
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सकरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरगिट्टी
सिम्स
जिला अस्पताल
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गांधी चौक
रेलवे अस्पताल
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हेमुनगर
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवरीखुर्द
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लिंगियाडीह
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र राजकिशोर नगर
आयुर्वेदिक काॅलेज
सांस्कृतिक भवन सकरी
वार्ड कार्यालय मंगला
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र
13 नए जगहों पर आज से शुरूआत
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तिफरा
हाई स्कूल तिफरा
देवकीनंदन स्कूल
अंबेडकर स्कूल
लाल बहादुर स्कूल
लाला लाजपतराय स्कूल
किम्स
हायर सेकेंडरी स्कूल मोपका
हायर सेकेंडरी स्कूल चिंगराजपारा
हायर सेकेंडरी स्कूल खमतराई
हायर सेकेंडरी स्कूल बिरकोना
हायर सेकेंडरी स्कूल कोनी।

