
वैक्सीनेशन के लिए नगर की जनता से
विधायक ने की अपील
02-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर पूरे प्रदेश में आ चुकी है जिसे लेकर प्रदेश के दुर्ग जिले में लॉकडाउन की घोषणा भी जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई है, तो वहीं रायपुर और बिलासपुर जैसे महानगरों मे नाइट कर्फ्यू पहले ही लगाया जा चुका है।
कोरोना के लगातार मिलते हैं मामले को लेकर जहां जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पहले से ही चिंतित नजर आ रहा है तो वही प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के कलेक्टरों को लॉकडाउन लगाने के विषय में शक्तियां प्रदान कर दी है।प्रदेश के और भी जिलों में लॉकडाउन लगने की आशंका लगातार बढ़ती जा रही है। और इसे लेकर अब जनप्रतिनिधि भी चिंतित नजर आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है तो वहीं अब जनप्रतिनिधियों ने भी जनता से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने वीडियो जारी कर शहर की जनता से अपनी बारी आने पर वैक्सीनेशन करवाने की अपील की है।

