
छत्तीसगढ़ में आज मिले 11447, रायपुर में 2622, दुर्ग में 1786 बिलासपुर 687, मिले नए
मरीज…
09-अप्रैल,2021
रायपुर-[जनहित न्यूज़] छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का तांडव लगातार जारी है। हर रोज बढ़ते हुए आंकड़े सामने आ रहे हैं। आज अब तक के सारे कीर्तिमान ध्वस्त करते हुए राज्य में 11447 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। हर रोज की तरह राजधानी रायपुर में सर्वाधिक 2622 तथा लगे हुए जिले दुर्ग में 1786 नए मरीज सामने आए। राज्य में आज 63 मरीजों की मृत्यु हुई है । स्वास्थ्य विभाग द्वारा देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में आज पाए गए नए कोरोना मरीजों की जिलावार स्थित इस प्रकार है – दुर्ग 1786, राजनांदगांव 1149, बालोद 337, बेमेतरा 336, कबीरधाम 377, रायपुर 2622, धमतरी 397, बलौदा बाजार 619, महासमुंद 548, गरियाबंद 191, बिलासपुर 687, रायगढ़ 262, कोरबा 523, जांजगीर चांपा 261, मुंगेली 152, गौरेला पेंड्रा मरवाही 78, सरगुजा 202, कोरिया 77, सूरजपुर 119, बलरामपुर 57, जशपुर 174, बस्तर 148, कोंडागांव 60, दंतेवाड़ा 60, सुकमा 06, कांकेर 194, नारायणपुर 10, बीजापुर 12, अन्य राज्य 03।



