
मंगला क्षेत्र की घटना हमलावर आरोपी फरार!
10-अप्रैल,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर में अपराधियो के होंसले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है वही इन घटनाओं की वजह से माहौल भी बिगड़ता जा रहा है, बीते दिनों गांधी चौक के पास एक खस व्यवसायी युवक को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था आज फिर एक घटना मे दिनदहाड़े सरेराह एक युवक ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दे दिया।
जिसमें मंगला निवासी सब्जी विक्रेता संतोष कुमार पटेल को अज्ञात युवक ने तुलजा भवानी मंदिर के पास चाकू से प्राणघातक हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सब्जी विक्रेता किसी का इंतजार कर रहा था और किसी बात को लेकर युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया है।
लेकिन सीसीटीवी फुटेज में उसकी स्कूटी क्रमांक सीजी 10 पी 1277 की पहचान हुई है। घायल सब्जी विक्रेता को एम्बुलेंस से हॉस्पिटल पहुँचा दिया गया है, वही सिविल लाइन पुलिस घटना स्थल पर पहुँचकर जांच में जुट गई है।

