
जरूरतमंद मरीजो के लिए
9 ऑक्सीजन सिलेंडर व 2 ऑक्सीजन मशीन का सहयोग किया गया
15-अप्रैल,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल विगत चार वर्षो से निशुल्क हॉस्पिटल उपकरण सेवाएं यथा व्हील चेयर , हॉस्पिटल बेड , कमोड चेयर , वाकर आदि उपलब्ध करवा रही सामाजिक संस्था सेवा एक नई पहल द्वारा।

इस कोरोना संक्रमण काल में शहर के व्यापारिक संस्था बिलासपुर सेनेटरी पाइप एसोसिएशन व सह्दयी नागरिक बंधुओ एस आर हनिफी, सुधा ठाकुर, किरण चावला व टीकम नागदेव, मुक्ता अग्रवाल, विकास सुलतानियां के द्वारा दिए गए सहयोग से 9 ऑक्सीजन सिलेंडर व 2 ऑक्सीजन मशीन जरूरत मंद पेशेंट को उपलब्ध करवा रही है।

संस्था के संयोजक गण माधव मजूमदार व सतराम जेठमलानी ने शहर के जागरूक नागरिकों से निवेदन किया है कि अपनी कॉलोनी व अपार्टमेंट में आपसी सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था आवश्यक रूप से रखे ताकि जरूरत मंद पेशेंट के परिजनों को इधर उधर भटकना न पड़े ।

