
पूर्व मंत्री अमर ने ट्वीट कर दी जानकारी निजी अस्पताल में भर्ती
16-अप्रैल,2021
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल था उनकी धर्मपत्नी शशि अग्रवाल कोरोना संक्रमित पाए गए है। श्री अग्रवाल ने इसकी जानकारी स्वयं ट्वीट करके दी है। दोनो उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल पार्टी के निर्देशों के तहत राज्य शासन के खिलाफ कई धरना प्रदर्शन और आंदोलन में हिस्सा लिए थे। अभी 2 दिन पूर्व ही कोरोना संक्रमण को लेकर कलेक्टर से भेंट किए थे उनके साथ नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक,भूपेंद्र सवन्नी, रामदेव कुमावत और समर्थक भी थे। श्री अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कार से रायगढ़ भी गए थे। आज उन्होंने स्वयं और अपनी पत्नी के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर के दी और आग्रह किया कि उनके संपर्क में जो भी लोग आए है वे अपना कोरोना परीक्षण अवश्य कराएं।

