
बढ़ते कोरोना संक्रमितों के चलते बढ़ाई गई लॉक डाउन की अवधि!
17-अप्रैल,2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हर रोज प्रदेश भर में सर्वाधिक कोरोना संक्रमण मरीज सामने आने के मद्देनजर जिला कलेक्टर एस भारतीदासन ने जारी लॉकडाउन को 26 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। रायपुर में 19 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक लॉकडाउन जारी रहने के आदेश पूर्व में जारी किए गए थे, जिन्हें हालात को देखते हुए 26 अप्रैल की सुबह 6:00 बजे तक बढ़ाया गया है। इस अवधि में उचित मूल्य की दुकान खाद्य नियंत्रक के द्वारा तय समय सीमा में खुल सकेंगी। जिसके लिए खाद्य नियंत्रक द्वारा अलग से आदेश जारी किया जाएगा। जबकि आम जनता की सुविधा को देखते हुए फेरी वाले गली मोहल्लों में सब्जी फल अनाज बेच सकेंगे। इसके अतिरिक्त पूर्व से जारी व्यवस्था का पालन अनिवार्य है। उल्लेखनीय है कि आज ही जशपुर कलेक्टर ने जशपुर जिले में जारी लॉक डाउन की अवधि को 26 अप्रैल की सुबह तक बढ़ाने के आदेश जारी किए हैं। इसके पूर्व दुर्ग कलेक्टर ने भी दुर्ग जिले में जारी लॉकडाउन को पहले ही आगे बढ़ा दिया था।
देखें आदेश….👇





