देश में कोरोना महामारी असहनीय कुछ ऐसा भी हो रहा मनोवैज्ञानिक असर
08-मई,2021
गुजरात/छत्तीसगढ़-{जनहित न्यूज़}
देश में कोरोना महामारी का किस तरह मनोवैज्ञानिक असर पड़ रहा है, उसकी बानगी लगातार सामने आ रही हैं। अभी छत्तीसगढ़ में कोरोना पीड़ित प्रेमी की हालत गंभीर होने पर प्रेमिका द्वारा फांसी के फंदे पर झूल कर जान दे देनेकी ख़बर सामने आई थी। अब गुजरात के द्वारका में परिवार के कोरोना पीड़ित मुखिया की मौत पर दुखी पत्नी और बेटों द्वारा कीट नाशक पीकर खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को कोरोना से एक परिवार के मुखिया की मृत्यु होने के बाद उसकी पत्नी और दो बेटों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस के मुताबिक 57 वर्ष की साधनाबेन जैन और उनके बेटों कमलेश और दुर्गेश के शव द्वारका सिटी में उनके किराए के घर में मिले।कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का परिवार पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ रहा है। परिवार के लोग सदमे में आत्मघाती कदम उठा रहे हैं। पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में पता चला है कि तीनों ने कथित तौर पर कीटनाशक का सेवन किया। वे परिवार के मुखिया जयेश भाई जैन की मौत के बाद से व्यथित थे। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।

