सोमवार 10 मई से आप घर बैठे मंगा सकेंगे शराब!
09-मई,2021
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}बिलासपुर
छत्तीसगढ़ के शराब प्रेमियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने अब लॉक डाउन में मदिरा प्रेमियों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए पूरे प्रदेश में सोमवार 10 मई से लॉकडाउन के दौरान शराब की होम डिलीवरी करने का फैसला लिया गया है.. शराब की डिलिवरी आपके घर पहुंच सेवा सुबह 9:00 बजे से लेकर रात 8:00 बजे तक की जाएगी.. सरकार ने एक बार फिर पिछले लॉकडाउन की तरह पुरानी पद्धति अपनाते हुए ऑनलाइन डिलीवरी का फैसला लिया है..
प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने अपने बयान में कहा है कि.. प्रदेश में सैनिटाइजर और शराब की जगह अन्य चीजों का सेवन करने से लोगों की मौत की घटनाएं सामने आ रही है.. इसके अलावा दूसरे राज्यों से शराब तस्करों द्वारा शराब लाकर ऊंची कीमतों में बेचने का संदेह भी जताया जा रहा है.. इसलिए प्रदेश सरकार फिर से एक बार ऑनलाइन डिलीवरी के तहत शराब की घर पहुंच सेवा शुरू करने जा रही है.. पिछले लॉक डाउन की तरह लोगों को शराब लेने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना होगा.. यह आर्डर CSML-in के जरिए की जाएगी.. इसके अलावा ऑनलाइन डिलीवरी के लिए जारी किए गए आदेश में जिला कलेक्टरों को यह सुनिश्चित किया गया है कि.. वह आवश्यकता के अनुसार समय पर वृद्धि या कमी कर सकेंगे.. शराब प्रेमियों को शराब ऑनलाइन डिलीवरी के लिए साइट पर जाकर शराब के ब्रांड और मात्रा पर क्लिक करना होगा.. इसके अलावा ऑनलाइन डिलीवरी का लाभ उठाने के लिए शराब प्रेमियों को 100 रुपये तक की अधिक राशि भी खर्च करनी पड़ सकती है..
पढ़िए आदेश…



