
लिंक पर क्लिक कर
जानिए क्या है पूरा मामला…
30-Aug,2020
जगदलपुर-[जनहित न्यूज़] ज्ञात हो कि 9 मार्च की रात 11 बजे गाड़ी हटाने को लेकर विवाद के चलते पप्पन भदौरिया और उसके छोटे भाई शैलेंद्र भदौरिया उर्फ शैलू ने शक्ति सिंह चौहान पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया था शक्ति सिंह चौहान ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी, जिसके चलते इलाके में दहशत फैल गयी थी,इस मामले में अब तक फरार चल रहे पप्पन भदोरिय की अग्रिम जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है विदित हो कि पहले भी पप्पन भदोरिया और शैलू भदोरिया पर पुलिस में कई मामले दर्ज जिनमें शैलेंद्र भदोरिया पर एक जज पर हमला करने का भी आरोप था जिसमे उसे 1 साल की सज़ा सुनाई गई थी इसके बाद शैलेन्द्र ने सज़ा के बदल जुर्माना भरा था लेकिन इसके बाद लोअर कोर्ट से यह मामला अपर कोर्ट में चला गया और अब यह मामला न्यायलय में विचाराधीन है। गौर तलब है कि पप्पन और शैलेन्द्र घटना के 5 महीने गुजर जाने के बाद भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं इस बीच पप्पन ने अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई जो खारिज़ हो गयी।

