
थाने में दहशत सभी पुलिसकर्मियों का लिया गया सैंपल
अब सरकंडा थाना भी हो सकता है सील!
30-अगस्त,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] सीपत थाने के थानेदार की कोविड-19 से मौत के बाद अब कोरोनावायरस से पुलिस विभाग में हड़कंप के बाद एक और भयानक खबर मिल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सरकंडा थाने में पदस्थ एक एसआई और एक एएसआई की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके चलते सरकंडा थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों का सैंपल जांच के लिए लिया जा रहा है। हालांकि बताया जा रहा है कि दोनों संक्रमित पुलिसकर्मी होम आइसोलेटेड थे और कुछ दिनों से थाने नहीं आ रहे थे फिर भी एहतियात के तौर पर आज सरकंडा क्षेत्र में स्थित कुर्मी छात्रावास भवन में सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल कलेक्ट किए गए।

जिसमें थाना प्रभारी से लेकर आरक्षक तक सभी शामिल रहे। अगर इनमें से कोई संक्रमित पाया गया तो मुमकिन है कि सीपत थाने के बाद सरकंडा थाने को भी सील कर दिया जाए। कोरोना संक्रमण काल में लगातार अपनी सेवाएं देने के कारण पुलिस विभाग के पुलसकर्मी इस तरह संक्रमित हो रहे हैं। तमाम बचाव के उपाय भी बेअसर साबित होने के बाद विभाग के कर्मचारी भी डरे सहमे हुए हैं।

