नगर के विभिन्न क्षेत्रों में लोगो को बचाव व सतर्कता के देंगे सुझाव
17-सितम्बर,2020
बिलासपुर {जनहित न्यूज़}आज नगर निगम द्वारा बिलासपुर शहर में कोरोना जागरूकता रथ द्वारा शहर के नागरिकों को कोरोना से बचाव के लिए और जागरूकता बढ़ाने के लिए एक गाड़ी रवाना किया और नेहरू चौक,नूतन चौक में काढा लोगो को निशुल्क पिलाने के लिए शिविर भी लगाए।
इस अवसर में शहर विधायक,महापौर कलेक्टर कांग्रेस के उपाध्यक्ष महोदय,सभापति जी,आयुक्त महोदय,कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जी, प्रवक्ता महोदय,निगम के सभी एम आई सी मेंबर सभी पार्षद साथी और निगम के सभी सम्मानीय अधिकारी और नागरिक जन उपस्तिथ थे।