टिकट से वंचित किये गए प्रबल दावेदार पूर्व पार्षदों को एल्डरमेन के पद से नवाजा गया!
बिलासपुर नगर निगम के 11 एल्डरमेनों की सूची जारी
17-सितम्बर,2020
बिलासपुर- {जनहित न्यूज़} पार्षद टिकट से वंचित किये गए पूर्व पार्षदों को बनाया गया एल्डरमेन बिलासपुर नगर निगम के 11 एल्डरमेनों की सूची जारी की ,संगठन को भी मिला महत्व
बिलासपुर । लंबी प्रतीक्षा के बाद राज्य शासन ने बिलासपुर नगर निगम के एल्डरमेनों की नियुक्ति कर दी है । शहर विधायक शैलेष पांडेय के समर्थंक माने जाने वाले पूर्व पार्षदो शैलेन्द्र जायसवाल और दीपांशु श्रीवास्तव जिन्हें पार्षद की टिकट से वंचित कर दिया गया उन्हें अब एल्डरमेन बना दिया गया है । इसी तरह कांग्रेस नेत्री अजरा खान को भी एल्डरमेन बनाया गया है ।इनको भी पार्षद टिकट मिलने के बाद इनका नाम काट कर संगीता तिवारी को पार्षद प्रत्याशी घोषित किया गया था और वे चुनाव जीत भी गई । कांग्रेस संगठन से सुभाष सिह ठाकुर को एल्डरमेन बनाकर पार्टी के प्रति लगातार सेवा करने का उन्हें इनाम दिया गया है।
अन्य एल्डरमेन के नाम है श्याम लाल चन्दानी ,अखिलेश गुप्ता, काशी रात्रे ,सुबोध केशरी ,श्रीमती सुधा गोपाल सिंह तिफरा , सुरेश सोनकर सकरी और यतीश गोयल।
देखे सूची…