समाजसेवी जसवीर सिंह गुम्बर ने संवेदना प्रकट की नक्सलियों के कायरता भरे कृत्य की निंदा की
गंगालूर एरिया कमेटी ने ली जवान की हत्या की जिम्मेदारी
18-सितंबर,2020
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] रतनपुर मार्ग पर सेन्दरी के पास स्थित रमतला गांव में शोक की लहर फैली हुई है। 5 दिन पहले बस्तर के बीजापुर से अगुआ कर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स के जिस जवान की नक्सलियों ने हत्या की वह “मन्नूलाल सूर्यवंशी” इसी रमतला गांव का है। छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स में भर्ती अपने गांव के इस लाडले की शहादत से पूरे गांव की आंखें नम है। वही इस दर्दनाक घटना पर संवेदना प्रकट करते हुए
समाजसेवी जसबीर सिंह गुम्बर ने इस घटना की घोर निंदा करते हुए कहा कि नक्सलियों ने कायरता का परिचय दिया
मिली जानकारी अनुसार शहीद के पार्थिव देह को लेकर सुरक्षा बल रवाना हो चुका है। उनके शव के आज रात 10 बजे तक रमतला गांव पहुंचने की उम्मीद है। उसके बाद कल शनिवार को पूरे मान-सम्मान और प्रोटोकॉल के साथ मन्नूलाल सूर्यवंशी का अंतिम संस्कार किया जाएगा।