आस लगाए कई दिग्गजों के दिल टूटे!
17-सितंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} लंबे इंतजार और भारी जद्दोजहद के बाद आखिरकार बिलासपुर नगर निगम के लिए 11 एल्डरमैन की सूची जारी हो गई। वरिष्ठ पार्षद नियुक्त करते समय संगठन और विधायक से जुड़े कुछ पुराने लोगों को तो अहमियत मिल गई लेकिन आस लगाए बैठे रहने वालों की गिनती इतनी ज्यादा है कि हर किसी को संतुष्ट नहीं किया जा सकता। लिहाजा ऐसे कई पूर्व पार्षद भी एल्डरमैन बनने से चूक गए, जिनकी नगर निगम चुनाव के वक्त मौजूदा पार्षद रहते हुए टिकट कट गई थी। ऐसे लोगों को उम्मीद थी की कहीं न कहीं सब्र का मीठा फल मिलेगा लेकिन जब उन्हें यह नहीं मिला तो सब्र का बांध फूटने के आसार साफ तौर पर नजर आने लगे। इधर एल्डरमैन की सूची जारी हुई और उधर उन लोगों के दिल टूट गए जिन्हें उम्मीद थी कि उनका ख्याल रखा जाएगा। एक वंचित नेता ने तो बाकायदा महाभारत का श्री गणेश भी कर दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि इनकी नियुक्ति को लेकर असंतुष्ट कई कांग्रेसी नेता पार्टी का या तो हाथ छोड़ सकते हैं या फिर कोप भवन में जा सकते हैं। हालांकि इस समय असंतुष्ट रहकर इस तरह के कदम उठाने वालों की कांग्रेस शायद ही कोई परवाह करे क्योंकि न तो कोई चुनाव नजदीक हैं और न ही कांग्रेस को इस समय कार्यकर्ताओं की कोई खास गरज है। बहरहालब पार्टी में इस नियुक्ति के बाद खलबली तो मच रही है।