●-:अंबेडकर चौक में मनाया स्वच्छता अभियान:-●
19-सितम्बर,2020
बिलासपुर {जनहित न्यूज़}
आज उसी कड़ी में दक्षिण मंडल के कार्यकर्ताओं ने अंबेडकर चौक में स्वच्छता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल थे जोन प्रभारी महेश चंद्रिकापुरे, मंडल प्रभारी धीरेंद्र केशरवानी, राजेश मिश्रा, केदार खत्री,नारायण गोस्वामी,अमित तिवारी,भाजयुमो जिला कार्यसमिति सदस्य रौशन सिंह,मनोज कश्यप,महेंद्र जयसवाल,शिव पटेल,मनोज बघेल एवं अन्य सभी कार्यकर्ता शामिल थे।