आईपीएल शुरू होते ही रोज लग रहे दाँव छोटे सटोरियो पर कार्यवाही कर वाहवाही लूटने का जारी है सिलसिला!
25-सितंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} एक बार फिर साबित हो रहा है कि आईपीएल और सट्टा का चोली दामन का साथ है। रोजाना आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगा रहे सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हो रहे मैच में सरकंडा थाना क्षेत्र में सट्टा खिला रहे सटोरिए पुलिस के हत्थे चढ़ गए, जिनके पास से 5 लाख 62,000 का सट्टा पट्टी कॉपी में लिखा हुआ, ₹6500 नगद, मोबाइल, टीवी, सेट टॉप बॉक्स पुलिस ने बरामद किया। पुलिस को सूचना मिली कि गौतम चिमनानी और सुमित पमनानी घर के बाहर पोर्च में टीवी लगाकर आईपीएल मैच में हार जीत का दाव लगाते हुए सट्टा पट्टी लिख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ललिता मैहर ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों धर दबोचा । इनके पास मौजूद कॉपी में लिखा सट्टा पट्टी 5 लाख 62 हजार का जप्त किया गया । मुक्तिधाम चौक के पास रहने वाले सुमित पमनानी के पास से 3000 और पुराना पुल के पास रहने वाले गौतम सिमनानी के पास से साडे ₹3000 पुलिस ने जप्त किए, जिनके खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।