पास्को एक्ट के तहत हुई कार्यवाही!
25-सितंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} ग्रामीण अंचल खोंगसरा की 13 वर्षीय नाबालिक को बहला-फुसलाकर पड़ोस में रहने वाला युवक भगाकर अपने गांव करनजिया मध्यप्रदेश ले गया था जहां पर उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद नाबालिक को लाकर खोंगसरा गांव में छोड़ दिया।
परिजनों की शिकायत पर बेलगहना पुलिस धारा 363, 366, 376, 6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है ।
इस संबंध में बेलगहना पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि दीपक मरावी पिता अमर सिंह मरावी उम्र 26 वर्ष करंजीया मध्य प्रदेश का निवासी है जिसका विवाह बेलगहना चौकी अंतर्गत खोंगसरा गांव में हुआ था
जोकि अपने ससुराल में ही रह रहा था 20 सितंबर को पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिक युवती को वह बहलाकर भगा कर अपने गांव ले गया जहां पर उसके साथ बलात्कार करने के पश्चात 22 सितंबर कि सुबह 8 बजे खोंगसरा गांव में छोड़ दिया।
इस घटना की नाबालिक ने अपने परिजनों को आपबीती सुनाई जिसके पश्चात परिजन बेलगहना चौकी में पहुंचे जहां पर इस मामले की 23 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया गया जिसके पश्चात पुलिस ने आज आरोपी दीपक मरावी को उसके ससुराल से गिरफ्तार कर बेलगहना चौकी ले आई है जहां पर उसके खिलाफ धारा 363, 366, 376, 6 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।