एसोसिएशन ने कोरोना के गम्भीर मरीजो के लिए दिए 15 ऑक्सीजन सिलेंडर!
30-सितम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} कोरोना मरीजों के ईलाज में शहर के निजी स्कूलों एसोसिएशन ने मदद के बढ़ाये हाँथ लिए आगे आये आज बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर को 15 ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये
आज उपलब्ध कराये गये इन ऑक्सीजन सिलेन्डर्स से कोविड-19 के गंभीर मरीजों के उपचार में सहायता मिलेगी। डॉ. मित्तर ने इस योगदान के लिए बिलासपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से निपटने के लिए हम सबको आगे आना होगा। यह हर्ष का विषय हैं कि शहर के व्यवसायी एवं सामाजिक संगठन इसमें अपना भरपूर समर्थन दे रहे है। कलेक्टर डाॅ. सारांश मित्तर ने शहर की संस्थाओं, सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे कोरोना मरीजों के इलाज की सुविधा के लिये अधिक से अधिक सहयोग करें।
इस दौरान प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि हमारी सदैव से ही बिलासपुर नगर में सामाजिक गतिविधियां बनी रहती है और शिक्षा के साथ सभी तरह की सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में सक्रिय सहभागिता रहती है आज इस अप्रत्यक्ष त्रासदी कोरोना वाइरस की चपेट में नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र भी अछूते नहीं है और ऐसी विषम परिस्तिथियों में हम सभी को मिल कर इस महामारी से लड़ना है और इस जंग को जितना है और ये तभी संभव हो पायेगा जब प्रशासन के साथ हम सभी सहयोग करेंगे मेरी अपील है कि नगर की सामाजिक और शैक्षणिक संस्थाएं आगे आये और पूरा सहयोग प्रदान करें क्योंकि वर्तमान में स्तिथि विकराल रूप लेती जा रही है तथा इस संक्रमित से सभी भयभीत है ऐसे में मेरा सेल्यूट है बिलासपुर शासन प्रशासन तथा मेडिकल स्टाफ और इस संक्रमण से बचाव में लगे उन तमाम लोगों को जो की अपनी जान जोखिम में डाल कर भी इस नेक कार्य मे अपनी सहभागिता निभा रहे है,
एक बार मे पुनः आप सभी नगर वासियों ने विन्रम निवेदन कर रहा हूँ कि आप भयभीत ना हो सिर्फ सावधानी रखें तथा शासन- प्रशासन के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करते हुए सहयोग प्रदान करे।
वही आधारशिला स्कूल के संचालक अजय श्रीवास्तव ने भी कहा कि सचमुच ये संक्रमित एक गम्भीर वाइरस है पर इससे भयभीत ना हो स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गए नियमो का पालन करे इस महामारी में बिलासपुर निजी स्कूल एसोसिएशन द्वारा आज 15 ऑक्सीजन सिलेंडर हमने कलेक्टर सारांश मित्तर के समक्ष स्वास्थ्य विभाग को प्रदान किये है और भविष्य में भी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता अभियान चलाने की योजना बना रहे है और शीघ्र ही इस कार्य मे भी अपना सहयोग प्रदान करेंगे
इस मौके पर निजी स्कूलों एसोसिएशन के अध्यक्ष ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल के संचालक प्रवीण अग्रवाल के अलावा, आधार शिला स्कूल के संचालक अजय श्रीवास्तव,व रामवतार अग्रवाल,
कैरियर पाइंट के किरण चावला के साथ ही नगर के अन्य निजी स्कूलों के संचालक भी उपस्तिथ थे।