निवर्तमान कुलपति डॉ. गौरीदत्त शर्मा ने सौंपा प्रभार:-●
30-सितम्बर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज} संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग ने आज अटल बिहारी बाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति पद का कार्यभार ग्रहण किया। निवर्तमान कुलपति डॉ. गौरीदत्त शर्मा ने उन्हें प्रभार सौंपा।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय की कुलाधिपति सुश्री अनुसूईया उइके द्वारा संभागायुक्त बिलासपुर को विश्वविद्यालय में नये कुलपति की नियुक्ति होने अथवा 6 माह की कालावधि, इनमें से जो भी पहले हो के लिये, विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया है। इस आदेश के अनुपालन में डॉ. अलंग ने कार्यभार ग्रहण किया है।