
छत्तीसगढ़ में अब तक दुष्कर्म के 2575 मामले आए सामने!
02-अक्टूबर,2020
रायपुर
{जनहित न्यूज़} भाजपा नेत्री पूर्व अध्यक्ष राज्य महिला आयोग श्रीमती हर्षिता पांडेय ने कांग्रेस के नेताओं को छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार पर मौन रहने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आवाज़ उठाने की सलाह देते हुए कहा कि हाथरस की घटना निंदनीय है और कांग्रेस पार्टी इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है। श्रीमती हर्षिता पाण्डेय ने एक बयान जारी कर कहा कि हाथरस में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है, लेकिन छत्तीसगढ़ में जो लगातार जो घटनाएं हो रही है, उनको सरकार छिपाने की कोशिश की जा रही है। हाल के मामलों का जिक्र करते उन्होंने कहा कि वाड्रफनगर में एक नाबालिग को नशीली दवा खिला कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने की पुष्टि हो गयी है, लेकिन पुलिस स्थानीय और राजनीतिक दबाव में मामले की लीपापोती करने में जुटी हैं। दूसरा हैरान करने वाला मामला बेलगहना पुलिस चौकी के अधीन आने वाले ग्राम पंचायत करही कछार के आश्रित ग्राम सरगुजिहा पारा का है, जहां उरांव समाज की 13 वर्षीय आदिवासी बाला के साथ दुष्कर्म किया गया। जानकारी होने के बावजूद इस मामले को पुलिस तक पहुंचने नही दिया गया। दुष्कर्म के कारण 13 साल की मासूम गर्भवती हो गई तो रसूखदारो द्वारा इस अपराध को छुपाने के लिए समाज की बैठक में आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बजाय मामले को ही दबाने के लिए उस बच्ची का गर्भपात भी करवा दिया गया उल्लेखनीय है कीं बच्ची मूकबधिर है। न बोल सकती है ना सुन सकती है। इसी प्रकार तीसरा मामला राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र पहाड़ी कोरवा से जुड़ा है। जशपुर के सन्ना थाना की सोनक्यारी चौकी अंतर्गत पंडरसिली के वृन्दाटोली के ग्रामीणों का आरोप है कि पहाड़ी कोरवा समाज की एक लड़की के साथ पहले बलात्कार किया जाता है और जब लड़की सात-आठ माह की गर्भवती हो जाती है तो गर्भपात कराने कहा जाता है। फिर गाँव के दबाव और पुलिस के डर से लड़की को रखने आरोपी तैयार होते हैं और फिर उसकी हत्या कर पेड़ में टांग कर आत्महत्याका नाम दे दिया जाता है। हर्षिता पाण्डेय ने कहा कि पिछले 13 माह में छत्तीसगढ़ में बलात्कार के 2575 मामले हुए हैं ये जानकारी खुद सरकार ने विधानसभा में दी है। रायपुर जिले में सबसे अधिक 301, राय*गढ़ जिले में 196, बिलासपुर में 144, सरगुजा में 139, सुरजपुर में 132 ,जशपुर में 123 ,बलौदबाजार में 123, बस्तर में 115 , कोरिया में 114 ,बलरामपुर में 112,कोरबा में 102 मामले दर्ज हैं। कांग्रेस शासित राज्य राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार के मामले 40 फीसदी बढ़े है और वह देश मे नम्बर एक पर है। श्री राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को कभी इन राज्यों की सुध भी लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बलात्कार एक घृणित दाग है हमारे समाज़ पर और इन पर पूरी संवेदनशील तरीके से ही कार्यवाही होनी चाहिए। इस पर राजनीति करने की बजाय सत्ताधारियों को ठोस कार्यवाही करनी चाहिए ।

