दो नकाबपोशों ने दिया घटना को दिया अंजाम रकम के साथ ही स्कूटी की चाबी भी ले गए लुटेरे!
03-अक्टूबर,2020
कोरबा-
{जनहित न्यूज़} बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने सुबह करीब 11.30 बजे एक व्यापारी का रास्ता रोका, फिर 95 हजार नगद, सोने की चैन, अंगूठी और गाड़ी की चाबी लूटकर भाग निकले। घटना कोरबा के मानिकपुर चौकी के पास की है, पुलिस लुटेरों की तलाश कर रही है।
जानकारी की मुताबिक केसरवानी मोबाइल शॉप घंटाघर कोरबा के संचालक अंकित केशरवानी मानिकपुर पुलिस चौकी के समीप सुभाष ब्लॉक से होकर आज सुबह करीब 11.30 बजे निहारिका की ओर जा रहे थे। इस बीच एसईसीएल कॉलोनी के सीनियर रीक्रिएशन क्लब के पास अचानक दो लुटेरो ने उन्हें रोक लिया, और अंकित के पास रखे ₹95000 नकदी, सोने की अंगूठी, चांदी की चेन और स्कूटी की चाबी लूट कर फरार हो गए। अंकित का कहना है, कि लूटेरों ने हथियार के बल पर स्कूटी की डिक्की खुलवाई, और फिर उसमें रखे 95 हज़ार नगद, गले में पहना चेन और हाथ से सोने की अंगुठी निकलवा ली और फरार हो गये।
जाते-जाते लूटेरों ने पीड़ित अंकित के स्कूटी की चाबी भी लेकर फरार हो गये, ताकि वो पीछा नहीं कर सके। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गयी है।