Sun. May 19th, 2024

दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राईसिकल, बैसाखी सहित अन्य उपकरण किये प्रदान

30 जून 2023

बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुजराती भवन में आयोजित भारतीय जैन संगठना के निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर के समापन अवसर पर पहुंचे। उन्होंने शिविर में दिव्यांगों को व्हीलचेयर, ट्राइसिकल, श्रवण संबंधी उपकरण, बैसाखी, कृत्रिम अंग प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे संगठन एवं शिविर में सेवा दे रहे सभी चिकित्सकों को साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री ने शिविर में मौजूद सभी दिव्यांगों से उनका कुशलक्षेम पूछते हुए सभी को स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, महापौर रामशरण यादव, छ.ग. पर्यटन मण्डल अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण, नगर निगम के सभापति शेख नजरूद्दीन, कलेक्टर सौरभ कुमार, विजय पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।


गौरतलब है कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर एवं रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड के सहयोग से भारतीय जैन संगठना एवं गुजराती समाज के सहयोग से यह 6 दिवसीय निःशुल्क दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित किया गया। 25 जून से प्रारंभ हुए इस शिविर का समापन हुआ। शिविर में अब तक दिव्यांगों को आवश्यकतानुसार कृत्रिम अंग 145, कैलिपर्स 105, कृत्रिम हाथ 135, बैसाखी 110, ट्राईसिकल 53, व्हीलचेयर 75 और श्रवण यंत्र 215 का वितरण किया गया।