
स्थानीय मुद्दों पर भाजपा हुई मुखर…
अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का किया घेराव…
14 सितंबर 2023
बिलासपुर-कोटा-{जनहित न्यूज़} करगी रोड कोटा स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा ने किया अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का घेराव साथ में किया विधानसभा कार्यालय का शुभारंभ भारतीय जनता पार्टी करगी रोड कोटा विधानसभा का स्थानीय मुद्दों को लेकर आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व का घेराव कर राज्यपाल के नाम से ज्ञापन सौपा भूपेश बघेल सरकार आज हर काम में नाकाम हो रही है कोटा विधानसभा शहर के अंदर से शराब दुकान हटाना कोटा रतनपुर मार्ग विगत 6 माह से आना-जाना बंद है।

बाईपास जो रास्ता है वह भी क्षतिग्रस्त है अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा ना ही भूपेश सरकार ध्यान दे रही है करगी रोड कोटा मुख्य मार्ग स्टेशन से नाका चौक चंडी माता चौक से राम मंदिर चौक भारी बरसात में लोगों का आना-जाना परेशानियों से भरा हुआ है सड़के बड़े-बड़े गड्ढे से तब्दील हो चुकी हैं मुख्यमंत्री द्वारा पेंड्रा को नगर पालिका बनाने की घोषणा किया गया था वह आज तक अस्तित्व में नहीं आया जिसे शीघ्र प्रारंभ किया जाए कोटा नगर पालिका की मांग भी विगत चार वर्षो से की जा रही है जो की पूर्व में नगर पालिका था साथ ही आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सड़के नालिया न होने कारण ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक परेशान है इन सब बातों का ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी को सोपा गया सभी मांगों को जल्द ही पूर्ण करने की मांग रखी गई साथ ही यदि इन मांगों को पूरा नहीं किया गया तो भविष्य में चक्का जाम की आंदोलन की स्थिति बन सकती है।

आंदोलन के पश्चात पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल द्वारा विधानसभा कार्यालय का उद्घाटन किया गया कार्यकर्ताओं से बैठक कर विधानसभा मैं सभी लोगों को मिलजुल कर काम करना है कार्यकर्ताओं द्वारा आगामी विधानसभा को कमल का फूल खिलाने के लिए संकल्प लिया कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल रामदेव कुमावत जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पवन गर्ग विधानसभा प्रभारी मोहित जयसवाल जिला महामंत्री राकेश चौबे जिला महामंत्री पेंड्रा गौरेला वेंकट लाल अग्रवाल जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी लव कुश कश्यप प्रदेश सदस्य भाजपा बृजलाल राठौर प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा नीरज जैन मुकेश दुबे मुरारी लाल गुप्ता उमाशंकर बघेल प्रदीप कौशिक नरेंद्र गोस्वामी सलेश पांडे महाराज सिंह नायक मोहन श्रीवास रामलाल साहू गायत्री साहू जिला महामंत्री महिला मोर्चा अमृता कौशिक नगर पंचायत अध्यक्ष सविता नामदेव मंडल अध्यक्ष महिला मोर्चा मीना यादव महिला मोर्चा मंडल महामंत्री सूरज साहू राहुल दयाशंकर तिवारी जीवन मिश्रा तीरथ यादव बबलू कश्यप संतोष तिवारी अमरनाथ साहू हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे