Tue. Apr 30th, 2024

स्थानीय लोगों ने किया विरोध खरी खोटी सुनाई महापौर ने मोर्चा संभाला

July 25, 2020

बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] बकरी ईद के मद्देनजर तालापारा क्षेत्र के नालियों की सफाई शनिवार को की गई।असल में पिछले दिनों हुई बारिश के बाद शहर के कई हिस्से डूब गए थे जिसमें तालापारा भी शामिल है। क्योंकि यहां की अधिकांश नालियां चोक हो चुकी है। वर्षों से यहां सफाई ना होने से ही यह स्थिति है। इसके लिए जितना दोषी नगर निगम का सफाई अमला है उतने ही जिम्मेदार यहां के बेजा कब्जा धारी भी है। सड़क के दोनों किनारों पर मौजूद नालियों के ऊपर दुकानें सजा ली गई है। जिस पर सामान रख दिया जाता है। इस कारण यहां साफ सफाई नहीं हो पाती। लंबे अरसे बाद हुई सफाई से इसकी पोल खुल गई। बकायदा जेसीबी की मदद से यहां सफाई की गई तो नालियों से ढेरों मलमा निकला। इसी गंदगी की ढेर की वजह से ही यहां जल निकासी प्रभावित हो रही थी।


यहां सफाई के दौरान निगम के सफाई अमले को स्थानीय लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ा। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि स्थानीय पार्षद और नगर निगम सभापति शेख नजीरुद्दीन से भी मामला नहीं संभला। इसके बाद स्वयं महापौर रामशरण यादव को भी मौके पर पहुंचना पड़ा, जिन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि यहां पुख्ता सफाई की जाएगी। जिसके बाद लोग शांत हुए। नालियों पर बेजा कब्जा और स्थानीय लोगों की बेवजह रोका टोकी की ही वजह से यहां सफाई नहीं हो पाती लेकिन सफाई ना होने पर यही लोग नाराजगी भी जाहिर करते हैं। शनिवार को बजरंग चौक से लेकर तैयबा चौक तक जेसीबी की मदद से नालियों की पुख्ता सफाई की गई ,जिसमें ढेरों गंदगी निकल कर सामने आयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *