पहल कार्यक्रम में बोले…
साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल टोल-फ्री नंबर 1930 पर सूचना दें
अपराधियों पर होगी तगड़ी कार्रवाई…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के सशक्त नेतृत्व और दूरदर्शी कार्यशैली ने जिले में कानून व्यवस्था और जनजागरूकता को नई दिशा दी है। उनके निर्देशन में मुंगेली पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “पहल” अभियान का सफल क्रियान्वयन लगातार हो रहा है, जिसका उद्देश्य हर वर्ग और आयु के लोगों तक सुरक्षा, सतर्कता और सामाजिक जिम्मेदारी का संदेश पहुंचाना है।

आज ग्राम राजपुर में आयोजित पहल कार्यक्रम में साइबर अपराध, यातायात नियमों और नशा मुक्ति को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में स्पष्ट किया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल टोल-फ्री नंबर 1930 पर सूचना दें और अनजान कॉल/मैसेज पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें। यातायात नियमों के पालन पर जोर देते हुए गुड सेमेरिटन कानून की जानकारी दी गई और ग्रामीणों से नशे से पूरी तरह दूर रहने की अपील की गई।

गांव में संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तत्काल बीट आरक्षक, थाना प्रभारी या पुलिस थाने में सूचना देने का आग्रह किया गया। साथ ही घर से बाहर जाते समय मकान को सुरक्षित तरीके से बंद करने और कीमती आभूषण या अधिक नकदी घर में न रखने की सलाह दी गई।
इस मौके पर उप पुलिस अधीक्षक एस.आर. धृतलहरे, सरपंच, पंच, कोटवार, आमजन, महिलाएं, थाना प्रभारी लालपुर अमित गुप्ता और थाना स्टाफ मौजूद रहे।
एसपी भोजराम पटेल की मजबूत नेतृत्व क्षमता और सक्रिय कार्यप्रणाली ने न केवल अपराधियों में भय पैदा किया है बल्कि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा का भाव भी मजबूत किया है।

