Thu. Sep 19th, 2024

अनैतिक पार्किंग व सड़क पार्किंग पर
महामाया चौक से खमतराई मोड सरकंडा तक मुख्य मार्ग के दुकानों शोरूम को दी गई समझाइश…

19 सितंबर 2024

बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात नीरज चंद्राकर के निर्देशानुसार सरकंडा परिक्षेत्र में यातायात को सुगम एवं व्यवस्थित बनाने के उद्देश्य से संस्थानों द्वारा बेसमेंट पार्किंग का अन्यथा उपयोग करने वालों पर कार्यवाही के निर्देश पर आज नगर पालिका निगम के भवन शाखा व अतिक्रमण दस्ता एवं यातायात बिलासपुर की संयुक्त टीम के द्वारा महामाया चौक से खमतराई मोड सरकंडा तक मुख्य मार्ग के दुकानों/ शोरूम।

जिम आदि संस्थाओं द्वारा अपने बेसमेंट में बने पार्किंग में ताला बंद कर अन्यत्र उपयोग किया जा रहा था जिससे इन संस्थानों में आने जाने वालों द्वारा अपना वाहन आम रोड पर खड़ी करने से यातायात व्यवस्था बाधित हो रहा था अतः यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु नगर निगम के भवन शाखा व अतिक्रमण दस्ता एवं यातायात की संयुक्त टीम द्वारा ऐसे संस्थानों के बेसमेंट पार्किंग के ताला को खुलवाया गया एवं पार्किंग हेतु उपयोग करने की समझाइए दिया गया।

जिससे कि आम रोड किसी भी प्रकार से बाधित न हो आज की कार्यवाही में नगर पालिका निगम के भवन अधिकारी सब इंजीनियर सुरेश शर्मा सब इंजीनियर जुगल सिंह सब इंजीनियर शशि बारे निगम के

अतिक्रमण शाखा से संतोष वर्मा, शिव बहादुर जायसवाल एवं यातायातम बिलासपुर से उप पुलिस अधीक्षक संजय कुमार साहू के नेतृत्व में निरीक्षक सईद अख्तर आरक्षक प्रदीप साहू, सतीश कुमार एवं क्रेन पेट्रोलिंग–3 में आरक्षक धर्मेंद्र मार्बल, देव पंडवार एवं रमाकांत उपस्थित रहे।