विरोधाभास में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी ने किया बंद का आह्वान विभिन्न व्यावसायिक संगठनों ने की समर्थन की घोषणा◆◆◆
20 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] लोहारिडीह कवर्धा में पुलिस अभिरक्षा में प्रशांत साहू की निर्मम हत्या के विरोध प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर ज़िला कांग्रेस कमेटी (शहर/ग्रामीण) द्वारा 21 सितम्बर को बिलासपुर बन्द करने का निर्णय लिया है, इसकी तैयारी को लेकर आज कांग्रेस भवन बैठक हुई। बैठक में शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन, देवेंद्र सिंह, अभय नारायण राय,नरेंद्र बोलर, राजेश पांडेय,राकेश शर्मा, ऋषि पांडेय ,महेश दुबे,समीर अहमद, जावेद मेमन,अरविंद शुक्ला, विनोद साहू,मोती ठारवानी, नसीम खान,गजेंद्र श्रीवास्तव,सीमा घृतेश सुनील सिंह,पिंकी बतरा, स्वर्णा शुक्ला,अफ़रोज़ बेगम, अन्नपूर्णा धुर्व,गौरव ऐरी, सुभाष ठाकुर सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन शामिल हुए, बैठक में निर्णयनुसार सभी व्यावसायिक संगठनों से चर्चा की गई और उनसे बन्द के लिए सहयोग देने की बात की गई।
जिसमे मुख्य रूप से चैम्बर ऑफ कॉमर्स, जूना बिलासपुर व्यापारी संघ, गांधी चौक संघ,कपड़ा व्यापारी संघ, मर्चेंट व्यापारी संघ, लघु उद्योग संघ,राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, बर्तन व्यापारी संघ, सराफा व्यापारी संघ, ऑटो संघ, तेलीपारा व्यापारी संघ, गोल बाजार व्यापारी संघ, प्रताप टाकीज व्यापारी संघ,भक्त कंवर मार्किट व्यापारी संघ, श्रीराम कपड़ा मार्केट व्यापारी संघ,वृंदावन व्यापारी संघ,बुधवारी व्यापारी संघ, मेडिकल एसोसिएशन, पेट्रोल पंप संघ ,सब्जी मार्किट,व्यापार विहार संघ, सहित सभी व्यापारी संघो ने सहमति दी है। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने बताया कि मेडिकल और अति आवश्यक वस्तुएं की दुकान हाफ सेटर के साथ खुली रहेंगी , सभी ब्लाकों में ई रिक्शा के माध्यम से बंद का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
शाम 4.00 बजे कांग्रेस भवन से कांग्रेसजन अपील करते हुए पूरे शहर में भ्रमण किया और जनता एवं व्यापारी बन्धुओ से मुलाकात की जिसमे शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव, सभापति शेख नजीरुद्दीन,अभय नारायण राय, राजेश पांडेय,नरेंद्र बोलर ,महेश दुबे,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय, समीर अहमद,अमर बजाज,जावेद मेमन, विनोद साहू, गजेंद्र श्रीवास्तव,स्वर्णा शुक्ला,सीमा घृतेश ,पिंकी बतरा, अन्नपूर्णा ध्रुव,अफ़रोज़ बेगम,राजेश शुक्ला,परदेशी राज,बजरंग बंजारे, मनीष गडवाल,
सीताराम जायसवाल, संध्या तिवारी, पुष्पेंद्र साहू, अजय यादव,भरत कश्यप,गौरव ऐरी,कमल गुप्ता,रमजान गौरी,रिजवान खान आदि थे।
21 सितम्बर को सुबह 9.00 बजे कांग्रेस जन नेहरू चौक में एकत्रित होंगे पश्चात बिलासपुर बन्द कराने के लिए पूरा शहर का परिभ्रमण करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बन्द सुबह 9.00 बजे से प्रारम्भ होकर दोपहर 3.00 बजे तक रहेगा।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि 9 माह की भाजपा सरकार अपराध को बढ़ावा दे रही ,अभी तक अपराधी अपराध कर रहे थे ,पर बलौदा बाजार की और लोहारिडीह की घटना से साय सरकार के लायन आर्डर ,कानून व्यवस्था पर गंभीर प्रश्न चिन्ह है? जहां पुलिस ही डंडा चला रही है,
लोहारिडीह कवर्धा की घटना में पुलिस ने मानवता को शर्मशार कर दी है।जिस तरह सोशल मीडिया में पुलिस लाठी बरसा रही है वह भी एक बच्ची के ऊपर , स्वस्थ समाज मे स्वीकार्य नही है ,पुलिस अभिरक्षा में एक युवा प्रशांत साहू की मृत्यु हुई है उनके भाई, बहन और माँ को प्रताड़ित किया जा रहा है ,मानवता को शर्मसार कर रही है ,प्रशांत साहू की हत्या और लचर कानून व्यवस्था के विरोध में बिलासपुर बंद किया जा रहा है ,आंदोलन का प्रसार भविष्य में और होगा। उक्त जानकारी
ऋषि पांडेय प्रवक्ता शहर ने दी।