समाहरोह में अशोक ईश्वर दास रोहाणी, विधायक, जबलपुर केंट (मध्यप्रदेश) मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल◆●◆
20 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] गुरुवार को भारतीय सिन्धु सभा द्वारा आमसभा बैठक संस्था के अध्यक्ष शंकर मनचंदा द्वारा स्थानीय होटल बंसीवाला में आयोजित की गई। जिसमे सर्वप्रथम सिंधी समाज के इष्टदेव श्री झूलेलाल साईं का जयघोष किया गया। इसके उपरांत महामंत्री राम सुखीजा के द्वारा 29 सितंबर 2024 रविवार को श्री झूलेलाल मंगलम में सिंधी समाज के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान करने के लिए “प्रतिभा सम्मान समारोह ” आयोजन के सम्बंध में की जा रही तैयारियो के सम्बन्ध में विस्तृत समीक्षा की गई। प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि अशोक ईश्वर दास रोहणी, विधायक, जबलपुर केंट (मध्यप्रदेश ), अति विशिष्ट अतिथि महेश दरयानी, प्रदेश अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत, रायपुर (छत्तीसगढ़ ), कार्यक्रम अध्यक्ष धनराज आहूजा, अध्यक्ष, पूज्य सिंधी सेन्ट्रल पंचायत बिलासपुर, इन सभी अतिथियों जनो के द्वारा इस कार्यक्रम के लिए अपनी सहमति देने की जानकारी दी गई।
बैठक में धनराज आहूजा, शंकर मनचंदा, राम सुखीजा, रमेश लालवानी, मनोहर पमनानी, अमर पमनानी, अमर चावला, कैलाश आइलानी, महेश पमनानी, हरीश भागवानी, अभिषेक विधानी, धीरज रोहरा, मुकेश विधानी, नवीन जादवानी, विकास कुकरेजा, मोहन लाल मोटवानी, मनोहर थारवानी, दिलीप मनवानी, शंकर नागदेव, दिलीप घनशानी, सतीश लाल, विनोद जीवनानी, दयानंद तीर्थनी, मोहन जैसवानी, जगदीश जिज्ञासी, नंदू लाहोरानी, राम चावला, सुरेश जीवनानी, भरत आडवानी, सोनू गाँधी, विनोद रायकेश, हरीश कोडवानी, दिलीप मनवानी, मनोहर थारवानी, हरगुन कारड़ा, नंदलाल पोपटानी, इत्यादि लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी राम सुखीजा महामंत्री भारतीय सिंधु सभा, बिलासपुर द्वारा दी गई।