धुंए के गुब्बारों से पट गया पूरा इलाका मची अफरा-तफरी आग बुझाने दमकल और पुलिस कर रही जदोजहद●◆●
24 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] तोरवा थाना क्षेत्र के जगमल चौक के पास स्थित एक पटाखा गोदाम में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग की लपटों के साथ पटाखों में लगातार धमाकों से लोग दहशत में आ गए। दमकल विभाग की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं, लेकिन गोदाम में भारी मात्रा में पटाखों के कारण राहत कार्य में भारी दिक्कत आ रही है।
गोदाम में लगी आग इतनी तीव्र थी कि दमकल कर्मियों को गोदाम की दीवारें जेसीबी मशीन से तोड़नी पड़ीं, ताकि अंदर फंसे पटाखों को बाहर निकाला जा सके। आग के कारण पूरा इलाका धुआं-धुआं हो गया और प्रशासन ने आसपास के इलाकों को तुरंत खाली करवा दिया।
बीच बस्ती पटाखों का भंडारण, लोग नाराज
स्थानीय निवासियों के अनुसार इस गोदाम में अवैध रूप से पटाखों का भंडारण किया गया था और इसकी शिकायत प्रशासन से कई बार की जा चुकी थी। बावजूद इसके, कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे अब यह बड़ा हादसा हुआ। आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन धमाकों के बीच बचाव कार्य में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
शॉर्ट सर्किट की आशंका, जांच के आदेश
अधिकारियों के मुताबिक, गोदाम में भारी मात्रा में पटाखे होने के कारण आग की तीव्रता काफी अधिक थी। आग लगने के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है। जिला प्रशासन ने घटना की विस्तृत जांच के आदेश दे दिए हैं।
लाइसेंस होने का दावा पटाखा गोदाम और दुकान के मालिक सोनू और संदीप सतलेचा का दावा है कि उनके पास लाइसेंस है, लेकिन स्थानीय लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि प्रशासन ने इतने संवेदनशील इलाके में लाइसेंस कैसे जारी किया। इस घटना के बाद स्थानीय निवासियों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी है।
फिलहाल, प्रशासन और पुलिस लोगों से घटनास्थल से दूर रहने और बचाव कार्य में सहयोग करने की अपील की है वही सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए जा रहे है।