अब ओमनगर जारहाभाटा मिनीबस्ती के निवासियों को बिजली की किल्लत से मिलेगी निजात…
24 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर गुरुघासीदास नगर वार्ड क्रमांक 21 के मंगल भवन के सामने वाला ट्रांसफार्मर महीनों से ख़राब था जिससे लगभग 100 घरों में बिजली की भारी समस्या हो रही थी और कई घरो के वोल्टेज की समस्या के कारण कूलर, फ्रीज, टीवी भी उड़ गए हैं जिसे आज पूर्व पार्षद, एल्डरमैन काशीरात्रे द्वारा बिजली ऑफिस के नए इंजिनियर से निवेदन कर नए ट्रांसफार्मर की मांग करके काशीरात्रे द्वारा बिजली की समस्या को दूर किया गया।
जिससे गुरुघासीदास नगर ओमनगर जारहाभाटा के मिनीबस्ती के लोगों में ख़ुशी की लहर देखते मिल रही थी।
बिजली कर्मचारियों की तीन घंटे के मेहनत मशक्कत के बाद नए ट्रांसफार्मर लगवाए गए रहवासियों ने काशी रात्रे को दिल से दुआएँ भी दिए।
काशीरात्रे ने कहा जनता के हितों के लिए सदैव लड़ता रहूँगा!