डायल 112 टीम ने पीड़िता को तत्काल पहुंचाया अस्पताल…
28 सितंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर डायल -112 छत्तीसगढ़ में जनकल्याण एवं आपातकालीन सेवा की दृष्टिकोण से लगातार कार्य किया जा रहा है इसी कड़ी में डायल 112 बिलासपुर को सूचना प्राप्त हुई की थाना कोनी क्षेत्र के सेमरताल ग्राम में पानी का मोटर चालू करते समय एक महिला को करंट लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई है एवं उसे अस्पताल ले जाने कोई साधन उपलब्ध नहीं है। सूचना पर सकरी डॉयल-112 के आरक्षक 1007 सत्यार्थ शर्मा एवं चालक जीत कुमार मौक़े पर पहुंचें और अपने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए तत्काल उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षक के इस मानवीय कार्य की प्रशंसा की एवं उन्हें पुरस्कृत किया। बिलासपुर पुलिस ने जनता से की यह अपील पुलिस अधीक्षक बिलासपुर का कहना है कि किसी भी अपराध,अपराधी,घटना, दुघर्टना या किसी भी परिस्थिति में पुलिस की सहायता की जरूरत होने पर बिना किसी झिझक के डायल-112 पर कॉल करें या किसी भी अन्य माध्यम से पुलिस को सूचित करें. बिलासपुर पुलिस आमजन की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहती है।