29 सितंबर 2024
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाईवे पर हादसो का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा। रविवार तड़के सुबह 4 बजे एक ऐसा ही दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जब धौराभाठा ब्रिज के ऊपर खड़ी एक हाईवा से तेज रफ्तार से बस जा भिड़ी जोरदार हुई भिड़ंत से बस के चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बस में सवार कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार बस रायपुर से बुक की गई थी और इसमें श्राद्ध कार्य के लिए गए कुछ लोग सवार थे। बिलासपुर, गुढ़ियारी और रायपुर के लोग इस बस में सफर कर रहे थे। इस बीच वापसी के दौरान कुछ यात्री अपने गंतव्य पर उतर गए, बस में लगभग 30 से 35 यात्री रह गए थे। बताया जा रहा था कि बस का ड्राइवर घनश्याम चौहान थकान और नींद के चलते बस के सामने केबिन में सो रहा था, जबकि परिचालक राजू चौहान बस चला रहा था।
जैसे ही बस नेशनल हाईवे के धौराभाठा ब्रिज के पास पहुंची थी कि परिचालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और बस खड़ी हाईवा से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि केबिन में सो रहे बस ड्राइवर घनश्याम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई।
परिचालक फरार-:
हादसे के बाद से परिचालक राजू चौहान से फरार बताया जा रहा है। घायलों में गणेशराम, मीना बाई, बलिराम, सहोदर साहू, कलीराम, घासीराम, पंचमति बाई और गयाराम हैं। जिनका सिम्स अस्पताल में उपचार जारी है।
पुलिस जांच में जुटी:-
हिर्री पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए बिल्हा रवाना कर दिया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है फरार परिचालक की तलाश की जा रही है।