अब टीम भटिंडा पंजाब में 22 से 25 जनवरी तक आल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी में करेगी अपना शानदार प्रदर्शन●●●
14 नवंबर 2024
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर डॉ.सीवी रमन विश्वविद्यालय की महिला कबड्डी टीम ने ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी कबड्डी प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में 12 से 14 नवंबर 2024 तक आयोजित इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन के 44 विश्वविद्यालयों ने हिस्सा लिया था. इस जीत से अब लगातार दूसरी बार रनर अप ट्रॉफी पर कब्जा किया है। अब टीम भटिंडा पंजाब में 22 से 25 जनवरी तक आल इंडिया यूनिवर्सिटी कबड्डी में अपना प्रदर्शन करेगी।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के कुल सचिव डॉ अरविंद तिवारी ने बताया कि ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी संगठन द्वारा रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर में इंटर यूनिवर्सिटी महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 12 नवंबर से 14 नवंबर तक आयोजित किया गया है जिसमें 40 विश्वविद्यालय की टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसमें हमारे विश्वविद्यालय की टीम ने उत्साह से हिस्सा लिया है. एक दिन पहले क्वालीफाई मैच में टीम ने अपना स्थान बनाकर ऑल इंडिया क्वालीफाई कर लिया था. इसके बाद आज ऑल इंडिया क्वालीफाई करने वाली टीमों से विश्वविद्यालय की कबड्डी टीम की भिड़त हुई।
जिसमें हमारे विश्वविद्यालय की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब अपने नाम कर लिया है. इस सफलता पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर रवि प्रकाश दुबे, कुलसचिव डॉ. अरविंद तिवारी,सम कुलपति डॉ जयती चटर्जी, ने विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी हैं. टीम इस पर है सरिता, आशा, कैलशिया,पुष्पा कश्यप, शशिकला, तारा, प्रियंका ध्रुव, कंचन देवांगन, अंकिता, प्रियंका, ममता, शलोंनी। कोच कौशल ,सहायक कोच तारिणी वर्मा, मुकेश, प्रबंधक डॉ जय शंकर यादव है।