
वार्ड नंबर 33 में भाजपा प्रत्याशी रंगा नादम की जीत पर जनता ने लगा दी मुहर…! वार्डवासी बोले..ट्रिपल इंजन की बनेगी नगर सरकार-●
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} वार्ड नंबर 33 गांधीनगर में भाजपा पार्षद प्रत्याशी रंगानादम को जनता का जबरदस्त समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है, और भाजपा हमेशा जनता की सेवा को प्राथमिकता देती है।
कांग्रेस शासन में फंड की कमी, भाजपा सरकार में विकास की रफ्तार
रंगानादम ने बताया कि बीते चार वर्षों में कांग्रेस सरकार के दौरान उन्हें विकास कार्यों के लिए आवश्यक फंड नहीं दिया गया, जिससे वार्ड में कई महत्वपूर्ण योजनाएँ अधूरी रह गईं। उन्होंने कहा, “मैं भाजपा से निर्वाचित पार्षद था, इसलिए कांग्रेस सरकार ने लगातार अनदेखी की, लेकिन प्रदेश में
भाजपा सरकार बनते ही विकास को नई गति मिली
उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला, तो अधूरे विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा।
ट्रिपल इंजन सरकार से त्वरित विकास की उम्मीद
रंगानादम ने जनता से अपील की कि वे भाजपा को फिर से नगर निगम में बहुमत दिलाएँ ताकि डबल इंजन सरकार को नगर निगम का एक और तीसरा इंजन मिल सके और विकास कार्यों में कोई रुकावट न आए। उन्होंने कहा, “कांग्रेस सरकार के चार वर्षों में विकास की गति थम गई थी, लेकिन भाजपा सरकार के एक वर्ष में ही अभूतपूर्व कार्य हुए हैं।
लाइब्रेरी और पिंक टॉयलेट का निर्माण
वार्ड को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के संकल्प को दोहराते हुए रंगानादम ने कहा कि गांधी चौक क्षेत्र, जो कि एक एजुकेशन हब है, वहाँ पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी और पिंक टॉयलेट का निर्माण कराया जाएगा, जिससे छात्र-छात्राओं को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें।
भाजपा पर भरोसा, जनता का प्यार
रंगानादम ने कहा कि जनसंपर्क के दौरान उन्हें भारी जनसमर्थन मिल रहा है। “भाजपा कभी मतदाताओं को केवल वोट बैंक नहीं समझती, बल्कि उन्हें भगवान का स्वरूप मानती है,” उन्होंने कहा।
उन्होंने जनता से अपील की कि वे भाजपा पर अपना भरोसा बनाए रखें और वार्ड पार्षद एवं महापौर पद के लिए भाजपा प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर नगर में फिर से भाजपा की सरकार स्थापित करें।