हत्या या आत्महत्या
जांच में जुटी पुलिस!
19-दिसंबर,2020
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} नवविवाहिता की लाश मिली कमरे में,,, हत्या या आत्महत्या ? बिलासपुर-जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहरा में बीती रात एक नवविवाहिता की लाश कमरे में मिली है, घर वालों का कहना है कि मृतिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है, जिसे बचाने की कोशिश में उसे फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया था, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी, वही अन्य इस मामले को संदिग्ध बता रहे है।
क्योकि मृतिका के हाथ और गले मे चोट के निशान है। मिली जानकारी के अनुसार मृतिका रेशमा पटेल उम्र 19 वर्ष पति रोहित पटेल के साथ यहाँ रहती थी, जो मोपका की निवासी थी, बताया जा रहा है कि मृतिका रेशमा और रोहित ने प्रेम विवाह किया था, जिसके बाद से वह साथ रहते, लेकिन बीती रात उनके बीच ऐसा क्या हुआ कि मृतिका को फांसी लगानी पड़ी या इसके मामले में कुछ और ही पहलू है। फ़िलहाल सीपत पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है, वही फॉरेंसिक टीम ने कमरे का जायजा लेकर आवश्यक सुराग एकत्र कर लिए है, मामले में आगे की जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएंगे।