
अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने किया करारा प्रहार…!
डीजे साउंड सिस्टम किया जप्त…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] अत्यधिक तेज आवाज में डीजे बजाने और ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर सिटी कोतवाली पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए साउंड सिस्टम एवं एम्पलीफायर को जप्त किया। यह कार्यवाही “ऑपरेशन प्रहार” के तहत की गई।
थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशानुसार और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय (थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली) के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 31 मार्च 2025 को रैली के दौरान लाल बहादुर शास्त्री स्कूल के पास, शनिचरी रोड में डीजे सिस्टम से अत्यधिक तेज आवाज में साउंड बजाने की जानकारी प्राप्त की। इस तेज आवाज से स्थानीय नागरिकों को परेशानी हो रही थी और ध्वनि प्रदूषण भी फैल रहा था। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 02 नग साउंड बॉक्स और 01 नग एम्पलीफायर को जप्त किया।
इस मामले में पुलिस ने आरोपी आशीष देवांगन (27 वर्ष), निवासी चांटीडीह रपटा, थाना सरकंडा, बिलासपुर के विरुद्ध धारा 15, 16 कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, प्रआर विनोद यादव, आरक्षक नुरूल क़ादिर और गोकुल जांगड़े का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन प्रहार” के तहत कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
बिलासपुर पुलिस अपील करती है कि नागरिक ध्वनि प्रदूषण नियमों का पालन करें और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।