
पत्रकारिता की छवि धूमिल करने वालों पर पुलिस की सख्त कार्रवाई…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर पत्रकारिता की आड़ में उगाही लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारिता पर कुछ ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा इस प्रकार का आचरण निंदनीय है। ऐसे फर्जी पत्रकारों की पहचान कर कार्रवाई जरूरी है ताकि समाज में पत्रकारों की छवि बनी रहे और असली पत्रकारों को उनके कार्य के लिए सम्मान मिले।
आज ऐसी एक घटना प्रकाश में आई जो कि बेहद निंदनीय हैं।
बिल्हा क्षेत्र में खुद को “क्राइम रिपोर्टर” बताकर ईंट भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से अवैध वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। बिलासपुर पुलिस ने 2 पुरुष और 1 महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी मंगला क्षेत्र के भट्ठों में खुद को पत्रकार बताकर एनओसी की आड़ में भय दिखाकर धन वसूल रहे थे।
घटना का विवरण
बिल्हा निवासी शैलेन्द्र प्रजापति ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि कार क्रमांक CG 04 QY 6382 में सवार होकर दो पुरुष और एक महिला उनके भट्ठे पर पहुंचे। कार के नंबर प्लेट पर “क्राइम रिपोर्टर” लिखा हुआ था। आरोपियों ने खुद को पत्रकार बताते हुए जबरन जानकारी मांगी और एनओसी नहीं होने पर ₹27,000 की मांग की। डर के कारण शिकायतकर्ता ने उन्हें ₹1,500 नगद दे दिए।
जब शिकायतकर्ता ने अपने परिचितों से आरोपियों की बात कराई तो वे घबराकर मौके से भाग निकले। बाद में यह भी सामने आया कि मंगला गांव में अन्य भट्ठा संचालकों और ट्रैक्टर चालकों से भी इसी तरह उगाही की कोशिश की गई थी।
पुलिस की तत्परता से हुई कार्रवाई
शिकायत मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया और मामले की जांच शुरू की गई। आरोपियों को मंगला के ईंट भट्ठा क्षेत्र में घूमते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में तीनों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उनके पास से ₹1,500 नगद, “क्राइम रिपोर्टर” लिखा वाहन, और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपी…
1. नारायण सिंह घृतलहरे (35 वर्ष) — निवासी कटई, थाना चंदनू, जिला बेमेतरा
2. दीपकुमारी रजक (25 वर्ष) — निवासी गोढीखुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा
3. सियाराम घृतलहरे (40 वर्ष) — निवासी बदरा (ब), थाना सरगांव, जिला मुंगेली
प्रभावशाली भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
उप निरीक्षक: जी.एल. चन्द्राकर
आरक्षक: संतोष मरकाम, सुमन चंद्रवंशी
महिला आरक्षक: सुनीता पाटले।