
बिलासपुर{जनहित न्यूज़} दार्जिलिंग अंतरराष्ट्रीय नृत्य प्रतियोगिता “तरंगण” में इस बार छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक गरिमा और प्रतिभा की झलक देखने को मिली, जब बिलासपुर की प्रतिभाशाली युवा नृत्यांगना प्रतिष्ठा ताम्रकार ने प्रथम स्थान हासिल कर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया।
रायगढ़ घराने के अंतरराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त नृत्य गुरु पंडित सुनील वैष्णव की शिष्या प्रतिष्ठा ने मंच पर ऐसी भाव-भंगिमा और तकनीकी कुशलता दिखाई कि निर्णायक मंडल के साथ ही दर्शक भी मंत्रमुग्ध रह गए। प्रतियोगिता में उनकी उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए उन्हें विशेष रूप से “उत्कृष्ट” सम्मान से भी नवाजा गया।
प्रतिष्ठा ताम्रकार, बिलासपुर शहर के श्रीमती वर्षा ताम्रकार एवं मुकेश कुमार ताम्रकार की सुपुत्री हैं। बचपन से ही नृत्य में रुचि रखने वाली प्रतिष्ठा ने कठोर साधना और अनुशासन के साथ इस उपलब्धि को अर्जित किया है।
प्रतिष्ठा की इस ऐतिहासिक सफलता पर पूरे छत्तीसगढ़ में खुशी की लहर है। कला जगत से जुड़े लोगों ने इसे राज्य के लिए एक गर्व का क्षण बताया है।
नगरवासियों ने प्रतिष्ठा को ढेरों बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी!