
मुंगेली/लोरमी-[जनहित न्यूज़] एक मामूली सी रंजिश ने दोस्ती को मौत के दलदल में धकेल दिया। मुंगेली जिले के लोरमी थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना ने समाज को झकझोर कर रख दिया है। जहां एक युवक को उसके ही चार दोस्तों ने मिलकर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, और शव को नदी में पत्थर बांधकर फेंक दिया गया। मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के कुशल नेतृत्व में पुलिस ने महज 48 घंटे में चारों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने इस निर्मम हत्या को अंजाम दिया था।
दोस्ती के पीछे छिपी रंजिश
मृतक दशरथ उर्फ रमाशंकर वर्मा, 27 जून की रात अपने दोस्तों अज्जू ठाकुर, चिंटू महरा, पवन कुंभकार और विवेक तिवारी के साथ खाना खाने गया था। लेकिन वह रात उसका आख़िरी सफ़र बन गई। दरअसल, कुछ दिन पूर्व एक शादी समारोह में मामूली विवाद हुआ था, जिसने इन चार युवकों को खून करने पर उतारू बना दिया। हत्या का वीभत्स तरीका
चारों आरोपियों ने दशरथ को बहला-फुसलाकर बुलाया और कंकालिन मंदिर के पीछे चबूतरे में ले जाकर हाथ-पैर पकड़कर चाकू से गला, सिर और माथे पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को तार और गमछे से बांधकर नदी किनारे ले जाकर एक भारी पत्थर छाती में बांधकर मनियारी नदी में फेंक दिया।
पुलिस की सतर्कता से खुला राज…
प्रार्थी संजय वर्मा की रिपोर्ट पर लोरमी पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही की। साइबर सेल की सूचना पर मुंगेली पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने हत्या स्वीकार की। आरोपियों के निशानदेही पर नदी से शव बरामद हुआ और घटना में प्रयुक्त चाकू भी झाड़ियों से जब्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी…
1. अजीत उर्फ अज्जू ठाकुर (19 वर्ष)
2. गौतम उर्फ चिंटू महरा (19 वर्ष)
3. विवेक तिवारी (18 वर्ष)
4. पवन कुंभकार (वर्ष)
इनके विरुद्ध अपराध क्रमांक 411/25 धारा 103(1), 140(1), 238, 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
रंजिशों को सुलझाइए, रिश्तों को मत खत्म कीजिए। यह घटना समाज को आईना दिखाती है कि कैसे अहंकार, गुस्सा और पुरानी दुश्मनी युवाओं को अपराध की खाई में धकेल रही है।
दोस्ती का मतलब विश्वास है, छल और हत्या नहीं। परिवार, समाज और प्रशासन को मिलकर युवाओं में संवाद और संयम का बीज बोना होगा।