रोटरी क्लब क्वींस नवसत्र शुभारंभ के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर रोटरी क्लब बिलासपुर क्वींस ने अपने नवसत्र का भव्य शुभारंभ एक गरिमामय समारोह के साथ किया, जिसमें समाज सेवा, स्वास्थ्य और मानवता के मूल्यों को साकार करते हुए एक प्रेरणादायक वातावरण निर्मित हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ बिलासपुर की महापौर पूजा विधानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिससे पूरे माहौल में सकारात्मक ऊर्जा और शुभ संकल्पों की अनुभूति हुई। अतिथियों का स्वागत पारंपरिक माल्यार्पण और पूजन विधि से किया गया।

जिससे आयोजन में आत्मीयता और गरिमा का संचार हुआ। इस अवसर पर चिकित्सा क्षेत्र के समर्पित चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।

रोटरी सदस्याओं ने पुष्प, पौधे और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनके सेवा भाव को प्रणाम किया। इस सम्मान समारोह ने चिकित्सा कर्मियों के योगदान को सराहा और समाज के प्रति उनके उत्तरदायित्व की भावना को उजागर किया।

जुम्बा नृत्य प्रस्तुति ने कार्यक्रम में उत्साह और उमंग की लहर भर दी। ऊर्जावान नर्तन टीम की यह।

