
आरोपियों से ताश गड्डी सहित 1 लाख 13 हजार नगद जब्त…!
बिलासपुर {जनहित न्यूज़} बिलासपुर शहर से सटे ग्राम सेमरताल के एक फार्म हाउस में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोनी और सीपत पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 17 लोगों को धर दबोचा। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 1 लाख 13 हजार रुपए नगद और 52 पत्तों की ताश जब्त की है।
पुलिस को लंबे समय से इनपुट मिल रहा था कि फार्म हाउस और ढाबों में खुलेआम जुआ खेला जा रहा है। ऐसे स्थलों पर भारी दांव-पेच लगते हैं और नियमों को ताक पर रखकर जुआबाज़ी की जाती है। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर संबंधित थाना क्षेत्र के कुछ लोगों की मिलीभगत भी रहती है, जिसके चलते पहले कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) को जब इस फड़ की सूचना मिली, तो उन्होंने त्वरित एक्शन के निर्देश दिए। 4 जुलाई 2025 की देर शाम, कोनी व सीपत थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ग्राम सेमरताल स्थित अंकुश गुप्ता के फार्म हाउस पर छापेमारी की।
रेड के दौरान मौके से 17 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। इनके पास से 1,13,000 रुपये नकद व ताश के पत्ते बरामद किए गए। सभी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत वैधानिक कार्रवाई की गई है।
पकड़े गए आरोपी सरकंडा, कोनी और कोतवाली क्षेत्र के निवासी हैं। अधिकांश आरोपी सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक विहार, सूर्या चौक, चिंगराजपारा और लिंगियाडीह से हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि फड़ के संचालन में स्थानीय स्तर पर सक्रिय नेटवर्क काम कर रहा था।
इस कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य ऐसे फड़ों पर भी दबाव बनने की उम्मीद है, जहां लंबे समय से जुआ का अवैध कारोबार चल रहा था। पुलिस की यह संयुक्त कार्यवाही जुए के खिलाफ एक स्पष्ट सन्देश है कि अब शहर और ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे इस अवैध कारोबार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पुलिस विभाग ने आम जनता से अपील की है कि अगर किसी क्षेत्र में जुआ, सट्टा या अन्य अवैध गतिविधियां संचालित हो रही हैं तो वे निःसंकोच इसकी जानकारी पुलिस को दें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
पकड़े गए जुआरी:-
1. रामभजन साहू पिता अच्चा राम साहू उम्र 45 साल निवासी अशोक विहार सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
2. लाला राम साहू पिता हरिराम साहू उम्र 45 साल निवासी लिंगियाडीह सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
3. दुर्गेश मानिकपुरी पिता लक्ष्मण दास उम्र 37 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
4. डोमन राजपुत पिता तारूसिंह राजपुत उम्र 37 साल
निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
5. भागवत साहू पिता शंकर उम्र 42 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
6. बसंत राजपूत पिता बद्री सिंह राजपुत उम्र 32 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
7. रामेश्वर वर्मा पिता रामदयाल उम्र 43 साल निवासी सूर्या 8
चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
8. विनय शर्मा पिता स्व अजय शर्मा अर 34 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
9. मनोज सिंह पिता चत्तूर सिंह उम्र 38 साल निवासी सूर्या चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा बिलासपुर
10. गणेश बर्मा पिता रतनलाल वर्मा उम्र 32 साल निवासी 11
. प्रतीक यादव पिता ब्रम्हाचंद यादव उम्र 32 साल निवासी रामायण चौक सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
12. उत्तम देवागन पिता लखन लाल देवांगन उम्र 35 साल निवासी चिंगराज पारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
13. लक्ष्मण साहू पिता सोनू लाल उम्र 28 साल निवासी चिंगराज पारा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर
14. नीरज पिता राजेश्वर सोनी उम्र 35 साल निवासी जिरकोना थाना कोनी जिला बिलासपुर
15. अंकुश पिता महेश गुप्ता उम्र 45 साल निवासी चाटीडीह सरकण्डा जिला बिलासपुर
16. विजेन्द्र मिश्रा पिता राममनोहर उम्र 39 साल निवासी अशोक नगर सरकण्डा धाना सरकण्डा जिला विलासपुर
17. अनिवेश रजक पिता जय रजक उम्र 29 साल निवासी तेली पारा थाना कोतवाली जिला बिलासपुर