इमर्जेंसी हेतु गठित क्यूआरटी टीम की त्वरित सक्रियता से इंदिरा सेतु पर ब्रेकडाउन ट्रक हटाकर मिनटों में बहाल किया आवागमन…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} यातायात पुलिस की तत्परता और त्वरित कार्रवाई शहरवासियों के लिए राहतभरी साबित हुई। इंदिरा सेतु पर दोपहर करीब 2:30 बजे एक एलपीजी परिवहन कर रही भारी ट्रक ब्रेकडाउन हो गई, जिससे आवागमन बाधित होने की आशंका बन गई थी। लेकिन यातायात पुलिस द्वारा गठित क्विक रिस्पॉन्स टीम (QRT) ने मौके पर पहुँचकर मिनटों में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे के निर्देशन में कार्य कर रही क्यू आर टी टीम ने न केवल ब्रेकडाउन वाहन को साइड करवाया, बल्कि ट्रैफिक को भी सुव्यवस्थित कर दिया। टीम द्वारा ट्रक को बलपूर्वक हटाने के साथ-साथ कंट्रोल रूम से कार लिफ्टर, हाइड्रा और मैकेनिक की तत्काल व्यवस्था कर सुधार कार्य संपन्न कराया गया।

इस दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए सरकंडा से आ रहे वाहनों को रामसेतु पुल, और रायपुर साइड से आ रहे वाहनों को महाराणा प्रताप चौक एवं नेहरू चौक की ओर डायवर्ट किया गया। इंदिरा सेतु को एकांगी मार्ग बनाकर वाहनों का सुरक्षित और सुगम संचालन सुनिश्चित किया गया।

यातायात पुलिस की आम जनता से अपील…
बरसात के इस मौसम में शहर की सड़कों और पुलों पर यातायात दबाव अत्यधिक बढ़ जाता है। विशेषकर इंदिरा सेतु, रामसेतु, महाराणा तिफरा सेतु एवं उसलापुर ब्रिज पर आवागमन का दबाव बॉटल नेक की स्थिति उत्पन्न करता है। ऐसे में यदि कोई वाहन ब्रेकडाउन हो जाए या ईंधन खत्म हो जाए तो पूरे मार्ग पर जाम की स्थिति बन जाती है।

यातायात विभाग द्वारा आग्रह किया गया है कि
वाहन मालिक अपने वाहनों की नियमित मैकेनिकल जाँच कराएं। वाहन में पर्याप्त ईंधन रखकर ही यात्रा करें। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में यातायात पुलिस के निर्देशों का पालन करें।

बिलासपुर यातायात पुलिस 24×7 सक्रिय है और किसी भी आपात स्थिति में आपकी सहायता हेतु तत्पर है। क्यू आर टी टीम का यही उद्देश्य है कि शहर में “मिनटों में मुस्तैदी दिखाते हुए यातायात में मार्ग में आसानी” सुनिश्चित हो।

