रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस का शपथ ग्रहण एवं अवॉर्ड समारोह सम्पन्न…
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सीमा ठाकुर, सचिव भारती सालुंके कोषाध्यक्ष प्रियंका जीवनानी ने किया पदभार ग्रहण…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़] मानव सेवा की प्रेरणा और समाज में व्याप्त विसंगतियों को दूर करने के संकल्प के साथ रोटरी क्लब ऑफ़ बिलासपुर क्वींस ने एक बार फिर समाजसेवा को समर्पित अपने मजबूत इरादों का प्रदर्शन किया। सोमवार, 7 जुलाई को क्लब का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह होटल इंटरसिटी में भव्यता के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाने मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतपाल रोट. अमित जयसवाल एवं विशिष्ट अतिथि सहायक प्रांतपाल विजय अग्रवाल, फर्स्ट लेडी रोट. पल्लवी जयसवाल और प्रेमलता अग्रवाल मंचासीन रहे।

दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, जिसके पश्चात रोट. वंदना सिंह द्वारा भावपूर्ण गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। अतिथियों का स्वागत रोट. संगीता चोपड़ा ने तिलक कर एवं तनखा मेमोरियल स्कूल के बच्चों द्वारा निर्मित पुष्पों से किया।

कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण कॉलर एक्सचेंज के माध्यम से नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोट. सीमा ठाकुर का पदभार ग्रहण किया, उन्होंने अपने

संबोधन में क्लब के ध्येय वाक्य “मेरा काम मेरी पहचान” को दोहराते हुए सभी सदस्यों से आग्रह किया कि वे अपने कर्मों के माध्यम से रोटरी क्वींस की सशक्त पहचान बनाएं।

प्रांतपाल रोट. अमित जयसवाल
ने सदस्यों को एकजुटता, प्रतिबद्धता और सतत् सेवा के मूल मंत्र दिए, वहीं सहायक प्रांतपाल विजय अग्रवाल ने हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

नव-नामांकित सदस्यों में रोट. सृष्टि चौकसे, रोट. ऐश्वर्या जयसवाल रोट. अंजू अग्रवाल, रोट. अमिता गोयल, रोट. स्मिता जैन व रोट. रानू मित्तल को रोटरी पिन पहनाकर सम्मानित किया गया, जो क्लब की नारीशक्ति और नवाचार की दिशा में बढ़ते कदम को दर्शाता है।

पूर्व अध्यक्ष रोट. मनीषा जयसवाल द्वारा उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सदस्यों को अवार्ड एवं उपहार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन सचिव भारती सालुंके के भावपूर्ण आभार प्रदर्शन के साथ हुआ।

संचालन की जिम्मेदारी बखूबी निभाई रोट. एकता वीरवानी, रोट. डॉ. श्वेता घाड़गे और रोट. ऐश्वर्या जयसवाल ने।

इस गरिमामय समारोह में रोट. मनजीत सैनी, शिल्पी चौधरी, रश्मि जैन, स्वाति श्रीवास्तव, अलका अग्रवाल, रचना जैन सिंह, ज्योति गुप्ता, दीप्ति बंसल, रोटे. रश्मि पटेरिया, डॉ. सुनीता अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष प्रियंका जीवनानी की उपस्थिति से आयोजन और अधिक सशक्त हुआ।

रोटरी क्वींस का यह आयोजन सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि समाज परिवर्तन के प्रति उनकी सामूहिक संकल्पशक्ति का प्रतीक बन गया।

